शेयर मंथन में खोजें

बाजार की नजर में है इस साल 7000

राजीव रंजन झा : साल 2012 में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन उम्मीदों से कुछ बेहतर ही रहा, लेकिन अनुमानों से विपरीत नहीं।

"शेयर मंथन" ने जनवरी 2012 में बाजार के दिग्गज विशेषज्ञों का जो सर्वेक्षण किया था, उसमें साल के अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 17-18% बढ़त हासिल होने का अनुमान सामने आया था, जबकि साल के दौरान सेंसेक्स ने 25.7% की और निफ्टी ने 27.7% की बढ़त हासिल की। जब छह महीने बाद जुलाई 2012 में शेयर मंथन ने अगला सर्वेक्षण किया तो उसमें दिसंबर 2012 के लक्ष्य सेंसेक्स के लिए 17,995 और निफ्टी के लिए 5,484 पर थे। इस तरह जुलाई में बाजार जिन लक्ष्यों की बात सोच रहा था, उससे स्थिति काफी बेहतर नजर आयी। अब साल 2013 की संभावनाओं के बारे में ताजा सर्वेक्षण के नतीजे एक बार फिर सीमित आशावाद के संकेत सामने रखते हैं। आइये देखते हैं सहभागियों की संख्या के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार के इस सबसे बड़े सर्वेक्षण के नतीजे।
सालाना अनुमानों पर नजर डालने से पहले यह देख लेते हैं कि अगले छह महीने कैसे रहेंगे, यानी जून 2013 में सेंसेक्स और निफ्टी कहाँ हो सकते हैं। जून 2013 के लिए सेंसेक्स का लक्ष्य 20,879 पर आ रहा है, यानी 31 दिसंबर 2012 के बंद स्तर 19,427 की तुलना में यह जून तक करीब 7.5% बढ़त दर्ज कर सकता है। इसी तरह जून 2013 में निफ्टी 6,283 पर होने का अनुमान सामने आया है, यानी 31 दिसंबर 2012 के बंद स्तर 5,905 से 6.4% ऊपर।
यहाँ इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि कई जानकारों के मुताबिक साल की शुरुआत में, संभवतः पहली तिमाही के दौरान ही बाजार इस साल के लिए अपना शिखर बना सकता है। यानी साल के शुरुआती महीनों में एक उछाल हासिल करने के बाद शायद साल के बाकी समय बाजार ठंडा चलता रहे। लेकिन सर्वेक्षण में साल के अंत के जो लक्ष्य मिल रहे हैं, वे कहते हैं कि जून 2013 के आगे भी बाजार के लिए गुंजाइश बाकी रह सकती है। संभव है कि कई विश्लेषकों ने दिसंबर 2013 के अंत तक का जो लक्ष्य बताया है, वह ठीक दिसंबर 2013 में बाजार की स्थिति बताने के बदले इस नजरिये से हो कि वह लक्ष्य साल के दौरान कभी-भी मिल सकता है।
खैर, दिसंबर 2013 के जो लक्ष्य मिले हैं, उनके मुताबिक इस साल के दौरान सेंसेक्स 13.2% बढ़त हासिल कर सकता है। सेंसेक्स का दिसंबर 2013 का लक्ष्य 21,985, यानी लगभग 22,000 का है। इसी तरह निफ्टी का लक्ष्य 6549 का मिल रहा है, यानी साल भर में 10.9% बढ़त की संभावना दिखती है। इस तरह जून तक एक हल्की बढ़त और उसके बाद दिसंबर तक थोड़ी और बढ़त का संभावित ग्राफ बनता है।
जहाँ तक साल के शिखर की बात है, निफ्टी के लिए 7,000 का स्तर अब काफी जानकारों की नजर में है। सर्वेक्षण में शामिल एक चौथाई विश्लेषकों ने साल 2013 में निफ्टी का शिखर 7,000 या इसके ऊपर बनने का अनुमान जताया है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"