मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (16 मई) को निफ्टी में कारोबारी सत्र के अंतिम आधे हिस्से में तीव्र रिकवरी आयी और ये 203 अंकों (0.90%) की मजबूत बढ़त के साथ 22404 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार भी बेंचमार्क सूचकांक की राह पर चलते हुए बंद हुए। पीएसयू बैंक क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और वित्तीय क्षेत्रों में खरीदारी देखने को मिली और ये 1% चढ़ कर बंद हुए।
अमेरिका में मुद्रास्फीति के आँकड़े छह माह के निचले स्तर पर आने के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने से वैश्विक बाजार में रैली आयी। सकारात्मक वैश्विक संकेत और निफ्टी में साप्ताहिक वायदा निप्टान पर शॉर्ट कवरिंग आने से घरेलू शेयर बाजार में वापसी देखने को मिली।
कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि बाजार में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा। हालाँकि विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवली, अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स का 20 के स्तर के ऊपर रहना, आम चुनाव में जारी मतदान और उसके नतीजों को लेकर चिंता बनी हुई है जिससे बाजार में अधिक अस्थिरता बनी रह सकती है।
(शेयर मंथन, 16 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment