शेयर मंथन में खोजें

केनरा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11.3%, एनआईआई 4.63% बढ़ा

केनरा बैंक ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 11.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुनाफा 3606 करोड़ रुपये से बढ़कर 4015 करोड़ रुपये हो गया है। एसेट क्वालिटी में सुधार का असर मुनाफा पर दिखा है। ब्याज से शुद्ध आय में 4.63% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई 8903 करोड़ रुपये से बढ़कर 9315 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 4.14% से घटकर 3.73% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 1.24% से घटकर 0.99% रह गया है। सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन 2608 करोड़ रुपये से घटकर 2251 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.57% पर रहा है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो सुधरकर 90.89% हो गया है। वैश्विक कारोबार में 9.42% की वृद्धि हुई है और यह 23.59 लाख करोड़ रुपये रही है। वैश्विक स्तर पर क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो 75.11% रहा है। बैंक ने 10 खातों के लिए 678 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोविजनिंग की है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.90% से घटकर 2.88% के स्तर पर आ गया है। कासा (CASA) रेश्यो 31.27% दर्ज हुआ है। दूसरी तिमाही में 2309 करोड़ रुपये के नए एनपीए हुए हैं। बैंक को रिटेल, एग्री, एमएसएमई में 4% वृद्धि हासिल करने का भरोसा है। बैंक ने केनरा रोबोको के आईपीओ को बाजार की स्थिति अनुकूल रहने पर जनवरी-मार्च के दौरान लाने की बात कही है। केनरा बैंक का शेयर 0.31% गिर कर 103.36 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"