शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मास्यूटिकल्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा 27.9%, आय 9% बढ़ी

फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 27.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 2376 करोड़ रुपये से बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 9% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की कंसो आय 12,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,290 करोड़ रुपये हो गई है।

 कामकाजी मुनाफा 3213 करोड़ रुपये से बढ़कर 3810 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। मार्जिन 26.4% से बढ़कर 28.7% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 20% बढ़कर 354 करोड़ रुपये हो गई है। भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार से आय में 11% की बढ़ोतरी के साथ यह 4265 करोड़ रुपये रही है। यह कुल बिक्री का करीब 32% है। पहली छमाही में कंपनी की बिक्री 13.6% की बढ़ोतरी के साथ 8409.7 करोड़ रुपये रही है। अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार से आय में 20% की वृद्धि हुई है और यह 51.7 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। यह रकम कंपनी के कुल बिक्री का 33% है। वहीं उभरती अर्थव्यवस्था में बिक्री 3% बढ़कर 29.3 करोड़ डॉलर रही है। हालाकि विश्व के बाकी देशों के फॉर्मूलेशन कारोबार में 3% की गिरावट आई है। एपीआई कारोबार की एक्सटर्नल बिक्री 7% बढ़कर 534 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 2.28% की बढ़ोतरी के साथ 1902.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"