खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएलएफ, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पिरामल एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं।
डीएलएफ - कंपनी ने केपी सिंह को 5 साल के लिए अध्यक्ष पुनर्नियुक्त किया।
यस बैंक - बैंक ने नये एमडी और सीईओ की तलाश करने के लिए खोज और चयन समिति का गठन किया।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - गोदरेज ने ठाणे में नयी परियोजना शामिल की।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 81 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - कंपनी को 300 मेगावाट विंड जनरेशन प्रोजेक्ट की निविदा में कामयाबी मिली।
ग्लेनमार्क फार्मा - सिंगापुर में सूचीबद्ध विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्डों को वापस खरीदने पर विचार करने के लिए 28 सितंबर को बोर्ड मीटिंग होगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - निदेशक समूह सरकार को 2,354 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने पर 28 सितंबर को विचार करेगा।
महिंद्रा सीआईई - सहायक इकाई के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी।
कॉस्मो फिल्म्स - कंपनी ने अपने करजन संयंत्र, वड़ोदरा में एक नयी लेमिनेशन मशीन स्थापित की।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज - गैबॉन में यूरो 11-एमएन संयंत्र स्थापित किया। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)
Add comment