बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 2% से अधिक की मजबूती है।
दरअसल कंपनी को 300 मेगावट पवन उत्पादन परियोजना के लिए निविदा में कामयाबी मिली है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर पड़ रहा है। यह परियोजना भारत में कहीं भी स्थापित की जानी है और यह इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) के माध्यम से जुड़ी हुई है। इसके साथ ही देश में अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3.50 गीगावाट हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 44.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 46.50 रुपये पर खुल कर 47.05 रुपये तक चढ़ा। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 2.12% की मजबूती के साथ 45.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)
Add comment