जितेंद्र पांडा, एमडी एवं सीईओ, पीयरलेस सिक्योरिटीज
तेजी के मौजूदा दौर में बाजार ठहराव के बीच से गुजर रहा है और मूल्यांकन वाजिब हैं। कच्चे तेल की निम्न कीमतों से भारतीय अर्थव्यवस्था फायदे में है। घरेलू संस्थागत निवेशक बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं।
वर्ष 2020 में सेंसेक्स के 50,000 तक जाने की उम्मीद के साथ निवेश करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ समय है। सरकार पूँजीगत व्यय बढ़ाने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ चिंताएँ भी हैं। राजनीतिक गतिरोध के चलते सुधारों की गति धीमी पड़ी है, जबकि निजी क्षेत्र की ओर से निवेश नहीं बढ़ रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)