नितिन कामत, सीईओ, जेरोधा
मैं कुल मिला कर अर्थव्यवस्था और एक संपदा वर्ग के रूप में इक्विटी के बारे में तेजी की धारणा रख कर चल रहा हूँ। मेरा मानना है कि अगले छह महीनों में सेंसेक्स 28,500 और निफ्टी 8,300 तक जा सकते हैं।
इन छह महीनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे। वहीं 2016 के अंत तक सेंसेक्स 29,750 और निफ्टी 8,700 तक जाने की उम्मीद रहेगी। अगले 12 महीनों में निफ्टी ऊपर 8,800 तक जा सकता है, जबकि नीचे 7,500 तोडऩे की संभावना कम ही लगती है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)