राजेश सतपुते, रिसर्च प्रमुख, मंगल केशव सिक्योरिटीज
निफ्टी 50 में अभी जो नरमी है, वह इसे अधिक से अधिक 7,200 के निचले स्तर की ओर ला सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह नरमी कई महत्वपूर्ण अग्रणी शेयरों में खरीदारी के अच्छे अवसर उपलब्ध करायेगी।
मुझे 2016 में मजबूत तेजी आने की उम्मीद है, जिसमें निफ्टी 9140 अंक के पिछले शिखर को छू सकता है। बाजार में बिना किसी कारण के बहुत निराशा का वातावरण है, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए रुझान के विपरीत जा कर खरीद करने का अच्छा अवसर उपलब्ध करा रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)