रवि के. गुप्ता, एमडी, टॉरस म्यूचुअल फंड
फिलहाल भारतीय शेयर बाजार एक चौराहे पर खड़ा दिख रहा है और अगले कुछ महीनों की अवधि में सूचकांक की दिशा घरेलू और वैश्विक, दोनों परिदृश्यों पर निर्भर करेगी।
मौजूदा बाजार व्यवहार यह संकेत दे रहा है कि अभी यह कारोबारी सौदों का ही बाजार है, इसलिए यह लंबी अवधि के निवेश के लिए सकारात्मक नहीं दिख रहा है। हालाँकि ऐसा लगता है कि सेंसेक्स को 25,000 और निफ्टी को 7,300 अंक के आसपास समर्थन मिल रहा है। बाजार में तीखी गिरावट आने पर नये निवेश पर विचार किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)