संदीप सभरवाल, बाजार विश्लेषक
मुझे बाजार का भविष्य काफी सकारात्मक लग रहा है। निचले कमोडिटी भाव बाजार के लिए सबसे सकारात्मक पहलू हैं, जबकि मानसून की कमजोरी मुख्य चिंता है।
अगले छह महीनों में महँगाई दर और ब्याज दरों का ही बाजार पर सबसे ज्यादा प्रभाव होगा। फेडरल रिजर्व ने हाल में ब्याज दरों में जो बढ़ोतरी की है, उसके बाद मेरा मानना है कि इक्विटी में निवेश पहले से बढ़ेगा ही। तीसरी तिमाही के कारोबारी नतीजों में आय में 10-15% तक की वृद्धि होनी चाहिए। मेरे विचार से सेंसेक्स जून 2016 तक 31,000 और दिसंबर 2016 तक 33,000 पर पहुँच सकता है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)