शाहिना मुकदम, निदेशक, वरुण कैपिटल
भारतीय शेयर बाजार के लिए मेरा नजरिया इस समय सकारात्मक ही है। सेंसेक्स जून 2016 तक 28,500 और दिसंबर 2016 तक 30,000 पर पहुँचने की उम्मीद है।
कच्चे माल की कीमतें अभी कम हैं, खास कर कच्चे तेल की। जीडीपी में भी सुधार दिख रहा है। इससे माँग में वृद्धि होने की उम्मीद है। लेकिन जीएसटी और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे सुधारों का टलना एक प्रमुख चिंता है। साथ ही बैंकिंग क्षेत्र पर एनपीए की श्रेणी में रखने के मानकों में बदलाव और ऊँचे प्रावधानों का दबाव है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)