विनोद शर्मा, एचडीएफसी सिक्योरिटीज
मुझे उम्मीद है कि अगली तिमाही के बाद आर्थिक विकास दर में सुधार होगा। हाल के आँकड़े अच्छे रहे हैं। विकास दर और कंपनियों की आय में वृद्धि दिखने पर भारतीय बाजार की रीरेटिंग हो जायेगी।
अगर भारत में विकास तेज होना है तो बाहर भी धीमापन रुक जायेगा। अभी चिंता यह है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी पड़ रही है। अगर वैश्विक धीमापन नहीं रुकता है तो हम भी उसके प्रभाव में आयेंगे। (शेयर मंथन, 8 जनवरी, 2016)