अमित गोयल, मुख्य रणनीतिकार, पेस 360 डिग्रीज
मेरा मानना है कि साल 2016 की दूसरी छमाही काफी मंद रहने वाली है। सेंसेक्स जून 2016 तक 23,000 और दिसंबर 2016 तक 21,000 की ओर फिसल जायेगा।
साल 2016 में निफ्टी के लिए 8,150 पार करना मुश्किल होगा, जबकि नीचे की ओर आशंका है कि यह 5,900 तक गिर सकता है। हालाँकि फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में वृद्धि का कोई असर नहीं होगा, मगर भारत, अमेरिका और शेष विश्व में आर्थिक धीमेपन की चिंता है। साथ ही सुधारों की गति धीमी हो रही है और बैंकों पर एनपीए का दबाव है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी, 2016)