ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज (Black Rose Industries) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज ऊपरी सर्किट छू लिया।
इस तेजी के दौरान यह तकरीबन 9.98% चढ़ कर 9.92 रुपये पर चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और दोपहर 3:08 बजे यह 9.53% की उछाल के साथ 9.88 रुपये पर है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 9.02 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी ने अपने प्रस्तावित मोनोमेर उत्पादन इकाई के संदर्भ में एक रासायनिक कंपनी के साथ विदेशी तकनीक लाइसेंस करार किया है। कंपनी के इस प्रस्तावित प्लांट की उत्पादन क्षमता 10,000 एमटी होगी। इसके 2012 के प्रारंभ में क्रियाशील हो जाने की संभावना है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2010)
Add comment