कारोबारी साल की चौथी तिमाही में सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd) के मुनाफे में 69% गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 56 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 178 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी 5% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी की आमदनी घट कर 3375 करोड़ रुपये रही है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 3540 करोड़ रुपये रही थी।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 669 रुपये तक ऊपर चला गया। 0.18% की बढ़त के साथ यह 658 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2012)
Add comment