ओएनजीसी (ONGC) की सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ONGC Videsh Ltd) ने कोनॉको फिलिप्स (Conoco Philips) के साथ एक करार किया है।
इस करार के तहत ओवीएल ने कजाकिस्तान (Kazakhstan) के कशागन तेल क्षेत्र में कंपनी की 8.40% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह अधिग्रहण लगभग 5 अरब डॉलर का होगा।
गौरतलब है कि इस अधिग्रहण से ओवीएल कजाकिस्तान के सबसे बड़े तेल क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस परियोजना के पहले चरण में वार्षिक उत्पादन 1.6एमएमटी रहने का अनुमान है। परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी होगी।
हालाँकि, कशागन तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओवीएल को कजाकिस्तान और भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कशागन तेल-क्षेत्र में इटली की एनी, रॉयल डच शेल, फ्रांस की टोटल, एक्सॉन मोबिल और काजमनी गैस 16.81% की हिस्सेदारी है, जबकि कोनॉको फिलिप्स की 8.40% और पीआई और इन्पेक्स 7.56% की हिस्सेदार हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:15 बजे 0.08% के नुकसान के साथ यह 249.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)
Add comment