आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने सोमवार की तकनीकी रिपोर्ट में टीसीएस (TCS) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि टीसीएस (2703) के शेयर को 2650 से 2676 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 2769 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2610 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (184) के शेयर को 180 से 182 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 189 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 177 रुपये पर है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2015)