उन्होंने बीएचईएल (106) के शेयर भाव में बढ़च आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 103, 101,100 और 98 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 110 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने विप्रो (541.45) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 545,546 और 548 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 537 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 मार्च 2016)
Add comment