उन्होंने केपीआईटी (163.50) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 166,169, 173 और 175 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 158.50 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने सीमेंस (1176.85) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 195,1210 और 1225 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1145 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment