तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) ने बुधवार को इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) और डीएलएफ (DLF) में खरीदारी की सलाह दी है।
निफ्टी के लिए मानस की सलाह है कि निफ्टी अगर 8750 के ऊपर जाता है तो इसे खरीदें। उन्होंने इसका लक्ष्य 8,850 रुपये रखा है। इस सौदे में घाटा टने का स्तर 8,699 रुपये होगा। मानस ने निफ्टी 8,680 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 8,600 रुपये रखा है। घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8,721 रुपये रखने की सलाह है। इलाहाबाद बैंक को (84) को 90 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 80.90 रुपये रखने की सलाह है। डीएलएफ (162.15) को 168 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें और घाटा काटने का स्तर 158.90 रुपये रहेगा।
मानस जायसवाल की यह सलाह एकदिनी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment