ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार को एकदिनी कारोबार के लिए ओएनजीसी (ONGC), यस बैंक (Yes Bank), लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen and Toubro), सीईएससी (CESC) और आईडीएफसी (IDFC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ओएनजीसी(236.30) को 242.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 233.00 रुपये रखने के लिए कहा है। यस बैंक(1362.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1374.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1354.00 रुपये होगा। लार्सन ऐंड टूब्रो(1512.95) को 1540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1493.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीईएससी (666.60) को 678.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 658.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने आईडीएफसी(63.20) को 67.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 61.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment