तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 15 सितंबर को एकदिनी कारोबार में सेंचुरी टेक्सटाइल (Century Textiles) और रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) में बिकवाली की सलाह दी है।
उन्होंने सेंचुरी टेक्सटाइल(871.30) के लिए कहा है कि थोड़ी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 882, 887 895 और 900 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 857.00 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने रिलायंस कैपिटल (579.70) के लिए कहा है कि भाव में गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 586, 591, 595 और 603 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 565.00 रुपये ।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment