ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार एकदिनी कारोबार के लिए डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), एस्कॉर्ट्स (Escorts), इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols), एप्टेक (Aptech) और माइंडटेक (Mindteck) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने डेल्टा कॉर्प(168.00) को 175.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 163.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एस्कॉर्ट्स(366.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 377.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 360.00 रुपये होगा। इंडिया ग्लाइकोल्स(128.50) को 136.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 124.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एप्टेक (170.60) को 180.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 166.00 रुपये का है। उन्होंने माइंडटेक (94.10) को 100.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 90.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment