ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार एकदिनी कारोबार के लिए आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries), एडलैब्स एंटरटेनमेंट (Adlabs Entertainment) और रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आईआरबी इन्फ्रा(261.10) को 268.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 257.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंटरग्लोब एविएशन(921.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 940.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 910.00 रुपये होगा। केसोराम इंडस्ट्रीज(162.25) को 167.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 159.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एडलैब्स एंटरटेनमेंट(100.00) को 108.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 96.00 रुपये का है। उन्होंने रिलायंस कैपिटल(581.85) को 592.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 575.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment