ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार एकदिनी कारोबार के लिए एनओसीआईएल (NOCIL), एस्कॉर्ट्स (Escorts), रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure), अरविंद (Arvind) और एसआरएफ (SRF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एनओसीआईएल(76.75) को 80.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 75.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एस्कॉर्ट्स(406.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 425.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 395.00 रुपये होगा। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर(595.95) को 625.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 577.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अरविंद(354.10) को 368.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 345.00 रुपये का है। उन्होंने एसआरएफ (1907.30) को 1950.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1874.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment