ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) और एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स(640.75) को 672.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 620.00 रुपये रखने के लिए कहा है। प्रेस्टीज एस्टेट्स(198.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 208.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 192.00 रुपये होगा। डेल्टा कॉर्प(169.15) को 174.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 166.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (198.30) को 203.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 195.00 रुपये का है। उन्होंने एनएलसी इंडिया(110.65) को 115.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 107.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
Add comment