तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 05 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में डीएचएफएल (DHFL), मदरसन सूमी (Motherson Sumi) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने डीएचएफएल (372.80) को 371/70 रुपये के आस-पास खरीदने को कहा है। उन्होंने इसके लक्ष्य 376-379 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 367 रुपये पर रखें।
मदरसन सूमी (375.05) के लिए सिमी का कहना है कि 373/71 रुपये के ऊपर टिके रहने पर इसे खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 370.50 रुपये रखें, जबकि लक्ष्य 379, 381 और 383/384 रुपये का रखें।
हिंदुस्तान जिंक (291.60) के लिए सिमी का कहना है कि 290/89 रुपये के ऊपर टिके रहने पर इसे खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 288 रुपये रखें, जबकि लक्ष्य 294.50, 296 और 298 रुपये का रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Comments
डीएचएफएल 0.43% ऊपर 375.25 रुपये, हिंदुस्तान जिंक 0.27% की बढ़त के साथ 292.70 रुपये और मदरसन सूमी 0.25% की गिरावट के साथ 375.10 रुपये पर है।