
Expert Prakash Deewan: लोग एसआईपी में लंबी अवधि में बचत की सोच के साथ पैसा लगाते हैं। बाजार में जब गिरावट होती है, तो वो उसमें से निकासी नहीं करते क्योंकि बाद में जब बाजार बढ़ेगा तो उनके समूचे निवेश पर इसका अच्छा असर उन्हें देखने को मिलेगा।
वहीं, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एकमुश्त निकासी के जो आँकड़े आये हैं, वो बाजार की गिरावट का परिणाम हो सकते हैं। बाजार में जब तेजी होती है, तो हर कोई उसका हिस्सा बनना चाहता है। वहीं गिरावट होने पर लोग उससे घबराकर बाहर निकलते हैं। इसलिए म्यूचुअल फंड में पैसा कम हुआ है, जबकि एसआईपी की चाल ठीक रही है।
(शेयर मंथन, 21 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)