तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 31 मई के एकदिनी कारोबार में एचडीआईएल (HDIL), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने एचडीआईएल (85.90) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 86.90, 87.70 और 88.40 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 83.80 रुपये रखें।
इसके अलावा सिमी ने हीरो मोटोकॉर्प (3740.35) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3756, 3768 और 3775-85 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3720 रुपये रखें।
इंद्रप्रस्थ गैस (1059.80) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1068, 1079 और 1084 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1045 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment