Budget 2025: मध्यम वर्ग के लिए राहतों वाला बजट, वित्त मंत्री ने की ये अहम घोषणाएँ
मोदी सरकार का यह बजट आम लोगों के लिए बड़ी राहतें लेकर आया है। खास कर मध्यम वर्ग के लिए, जो पिछले कई सालों से खुद को हाशिये पर धकेले जाने की शिकायतें कर रहा था।
मोदी सरकार का यह बजट आम लोगों के लिए बड़ी राहतें लेकर आया है। खास कर मध्यम वर्ग के लिए, जो पिछले कई सालों से खुद को हाशिये पर धकेले जाने की शिकायतें कर रहा था।
बाजार में पहले से इस बात के अंदेशे थे कि इस बार बजट में पूँजीगत लाभ कर (Capital Gain Tax) और वायदा-विकल्प (Futures and Options) कारोबार पर लगने वाले टैक्स को लेकर कुछ सख्त घोषणाएँ हो सकती हैं, हुआ भी ऐसा ही।
वेंकट चलसानी
सीईओ, एम्फी
वित्त मंत्री ने आज एक विकासोन्मुख बजट पेश किया है। पूँजीगत व्यय (capital expenditure) में कटौती किये बिना राजकोषीय समेकन (fiscal consolidation) पर ध्यान केंद्रित करना और विकसित भारत के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार करना बेहद सकारात्मक है।
केंद्रीय बजट 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। उन्होंने आज रिकॉर्ड 7वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। हालाँकि, भारतीय शेयर बाजार को इस बार का आम बजट कुछ खास पसंदी नहीं आया। वित्त मंत्री के बजट भाषण की शुरुआत में जहाँ दोनों सूचकांक सपाट थे, वहीं लॉन्ग टर्म कैपटिल गेन्स टैक्स और नयी कर व्यवस्था के प्रावधानों की घोषणा के साथ 1% से ज्यादा टूट गये। मगर बाजार जल्द संभल गये और इस समय दोनों सूचकांक तकरीबन 0.50% से अधिक की नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।