तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 04 जुलाई के एकदिनी कारोबार में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और डिविस लैब (Divis Lab) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने अदाणी पोर्ट्स (368) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 371-372 और 375 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 364.50 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने अशोक लेलैंड (100.30) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 101.50/102, 103.50 और 105/06 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 98.50 रुपये रखें।
डिविस लैब (670.30) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 685, 692 और 700-705 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 656 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment