ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए बीईएमएल (BEML), एशियन पेंट्स (Asian Paints), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer), आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (ICICI Prudential) और इंडिया सीमेंट (India Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बीईएमएल(1599.80) को 1,648.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,562.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एशियन पेंट्स(1148.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,124.00 रुपये होगा। गोदरेज कंज्यूमर(953.85) को 980.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 932.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (413.20) को 426.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 403.00 रुपये का है। उन्होंने इंडिया सीमेंट(182.40) को 189.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 177.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment