तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 11 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार में गुजरात नर्मदा वैली (Gujarat Narmada Valley), हिंडाल्को (Hindalco) और इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने गुजरात नर्मदा वैली (415.90) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 425, 430 और 439-44 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 400 रुपये रखें।
हिंडाल्को (252.05) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 254.40 रुपये, 255/256 रुपये और 259 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 249 रुपये रखें।
इंद्रप्रस्थ गैस (1,487.10) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,498 रुपये, 1,505 रुपये और 1,515 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,470 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment