तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 27 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार में सिप्ला (Cipla), कोल इंडिया (Coal India) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने सिप्ला (611.50) को गिरावट आने पर 600-598 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 619, 624 और 628-32 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 595 रुपये रखें।
कोल इंडिया (293.35) को गिरावट आने पर 290 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 295/96, 298 और 300 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 289 रुपये रखें।
इंडियन ऑयल (436.50) को गिरावट आने पर 433-432 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 439, 442 और 445-48 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 430 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment