ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), एम्फैसिस (Mphasis), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) के शेयर खरीदने और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज(876.75) को 896.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 860.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सिटी यूनियन बैंक(164.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 160.00 रुपये होगा। एम्फैसिस(706.10) को 725.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 690.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गोदरेज कंज्यूमर (980.70) को 967.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 998.00 रुपये का है। उन्होंने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस(1195.20) को 1159.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1225.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment