तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 24 नवंबर के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन (Hindustan Oil Exploration) और सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने हिंदुस्तान ऑयल (128) को 127-128 रुपये के आस-पास तक खरीदने के लिए कहा है। सिमी की राय है कि इस सौदे में 133, 136 और 138 रुपये का लक्ष्य, और घाटा काटने का स्तर 124 रुपये के नीचे रखें।
सोनाटा सॉफ्टवेयर (228.95) को 229/228 रुपये के आसपास खरीदें और 233, 237 और 240 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी का कहना है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 223 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)
Add comment