तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 04 जनवरी के एकदिनी कारोबार में सीईएससी (CESC), बाटा इंडिया (Bata India) और पिडिलाइट (Pidilite) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने सीईएससी को 1058/1055 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1070, 1078, 1087-90 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1045 रुपये रखें।
बहाटा इंडिया को 772/770 रुपये के करीब खरीदें और 778-784-789 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 762 रुपये पर रखें।
पिडिलाइट को 913-910 रुपये के करीब खरीदें और 920, 928, 935-40 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 895 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment