![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
![सिमी भौमिक](/images/stories/stock-experts/simi-bhaumik.jpg)
तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 09 मार्च के एकदिनी कारोबार में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने अशोक लेलैंड को हल्की गिरावट आने पर 143/143.50 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 145.20, 146.40 और 147 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 142 रुपये रखें।
टीवीएस मोटर को हल्की गिरावट आने पर 644-642 रुपये के करीब खरीदें और 650, 656 और 661 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 638 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment