ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए एनएमडीसी (NMDC), रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra), रेडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर खरीदने और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एनएमडीसी (120.95) को 128.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 116.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रिलायंस इन्फ्रा (449.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 467.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 435.00 रुपये होगा। रेडिको खेतान (343.05) को 358.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 330.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जी एंटरटेनमेंट (566.85) को 548.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 581.00 रुपये का है। उन्होंने कावेरी सीड (474.90) को 463.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 483.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment