तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 27 मार्च के एकदिनी कारोबार में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), अरविंद (Arvind), एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने अशोक लेलैंड को हल्की गिरावट आने पर 143/142.50 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 146, 147.50 और 149 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 141.50 रुपये रखें।
अरविंद को हल्की गिरावट आने पर 386/385 रुपये के करीब खरीदें और 390, 393 और 396/97 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 382 रुपये पर रखें।
एचडीएफसी को थोड़ा नीचे फिसलने पर 1825-1820 रुपये के स्तरों के नजदीक खरीदें और 1847, 1855 और 1864-1870 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1810 रुपये पर रखें।
एचडीएफसी बैंक को थोड़ा नीचे गिरने पर 1885-1880 रुपये के आस-पास खरीदें और 1900, 1914 और 1922-1930 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के अनुसार इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,870 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment