ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) और यूपीएल (UPL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने चेन्नई पेट्रोलियम(327.55) को 329.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 319.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इक्विटास होल्डिंग्स(146.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 154.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 142.00 रुपये होगा। इंडियाबुल्स हाउसिंग(1245.75) को 1275.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1220.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंद्रप्रस्थ गैस (280.20) को 288.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 274.00 रुपये का है। उन्होंने यूपीएल(736.80) को 756.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 720.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment