शेयर मंथन में खोजें

अशोक लेलैंड, एचडीएफसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जी एंटरटेनमेंट और मारुति सुजुकी खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 03 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में अशोक लेलैंड (Ashoka Leyland), एचडीएफसी (HDFC), श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

सिमी ने अशोक लेलैंड को हल्की गिरावट आने पर 147/147.50 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 149, 150.20 और 151.75 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 146 रुपये रखें।
एचडीएफसी को हल्की गिरावट आने पर 1830-1820 रुपये के करीब खरीदें और 1850, 1862 और 1870 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1810 रुपये पर रखें।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट को थोड़ा नीचे फिसलने पर 1460-1455 रुपये के स्तरों के नजदीक खरीदें और 1480, 1487 और 1495 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1450 रुपये पर रखें।
जी एंटरटेनमेंट को थोड़ा नीचे गिरने पर 576-575 रुपये के आस-पास खरीदें और 582, 585 और 588 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के अनुसार इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 570 रुपये पर रखें।
मारुति सुजुकी को थोड़ा नीचे गिरने पर 9000-8980 रुपये के आस-पास खरीदें और 9055, 9070 और 9085 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के अनुसार इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 8950 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"