ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए हेक्सावेयर टेक (Hexaware Tech), बाटा इंडिया (Bata India), एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर खरीदने तथा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) और रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हेक्सावेयर टेक (462.80) को 475.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 452.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बाटा इंडिया (845.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 864.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 830.00 रुपये होगा। एशियन पेंट्स (1274.60) को 1293.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1260.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट (1436.00) को 1415.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1455.00 रुपये का है। उन्होंने रेप्को होम फाइनेंस (543.10) को 531.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 553.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment