ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (06 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडो काउंट (Indo Count), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), रिलायंस निप्पॉन (Reliance Nippon), एचडीएफसी (HDFC) और गोदावरी पावर (Godawari Power) के शेयर खऱीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंडो काउंट (86.15) को 90.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 83.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ऐक्सिस बैंक (574.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 595.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 560.00 रुपये होगा। रिलायंस निप्पॉन (268.10) को 278.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 262.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी (1974.35) को 2020 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1940.00 रुपये का है। उन्होंने गोदावरी पावर (439.60) को 458 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 427.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 अगस्त 2018)
Add comment