तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 21 अगस्त के एकदिनी कारोबार में एस्कॉर्ट्स (Escorts) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एस्कॉर्ट्स को 890-885 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 898, 905, 909 और 915-920 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 880/875 रुपये रखें।रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1232-1230 रुपये के करीब खरीदें और 1238, 1244 और 1249 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1224/1220 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)
Add comment