तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार, 07 सितंबर के एकदिनी कारोबार में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Heakthcare), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हेक्सालेयर टेक (Hexaware Tech) और जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि कैडिला हेल्थकेयर को 422/418 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 430, 436 और 440-444 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 414/410 रुपये रखें। रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1260/1257 रुपये के करीब खरीदें और 1252/1248 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1267, 1272 और 1277-80 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।हेक्सावेयर टेक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 443/441 के करीब खरीदें। इस सौदे में 447, 450 और 452 रुपये के लक्ष्य औऱ 438/435 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। जैन इरिगेशन के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 86-85.50 के करीब खरीदें। इस सौदे में 87.80, 88.50-89 और 91-92 रुपये के लक्ष्य औऱ 84/83.50 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment