ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 18 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए अवंती फीड्स (Avanti Feeds), धामपुर शुगर (Dhampur Sugar), बंधन बैंक (Bandhan Bank), कावेरी सीड (Kaveri Seed) और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अवंती फीड्स (464.55) को 485.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 449.00 रुपये रखने के लिए कहा है। धामपुर शुगर (140.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 150.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 135.00 रुपये होगा। बंधन बैंक (624.10) को 640.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 613.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कावेरी सीड (643.00) को 665.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 624.00 रुपये का है। उन्होंने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (150.30) को 158.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 145.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)
Add comment