तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार, 26 सितंबर के एकदिनी कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints), बाटा इंडिया (Bata India) और यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एशियन पेंट्स को 1289/1285 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1300,1307 और 1315-1320 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1275/1270 रुपये रखें।बाटा इंडिया के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 960/955 रुपये के करीब खरीदें और 950/947 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 968, 975 और 980-983 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
यूनाइटेड ब्रेवरीज के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1385-1375 रुपये के करीब खरीदें और 1365/1355 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1395-99, 1410 और 1420-1425 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)
Add comment