ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जेएसडब्ल्यू स्टील (400.30) को 410.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 394.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंडियाबुल्स हाउसिंग (937.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 965.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 015.00 रुपये होगा। अदाणी एंटरप्राइजेज (141.95) को 148.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 137.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (1067.55) को 1,098.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,044.00 रुपये का है। उन्होंने प्रेस्टीज एस्टेट्स (233.65) को 242.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 228.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment